Jharkhand Public Service Commission ने Associate Professor –cum senior Scientist के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें .
संस्थान का नाम
Jharkhand Public Service Commission
Deputy Manager के लिए यहां निकली वैकेंसी, कमाएं 42,000 महीना
पद का नाम
Associate Professor –cum senior Scientist
कुल पद की संख्या
05
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएट का होना आवश्यक हैं. साथ ही NET/SLET/SET में पास होना अनिवार्य है.
सिर्फ 1 पद पर यहां निकली Deputy Director के लिए वैकेंसी, कमाएं लाखों
अंतिम तिथि
08 सितंबर 2017
उम्र
उम्मीदवार की उम्र 22 साल से 35 वर्ष तक हो. महिलाओं के लिए 22 साल से 38 साल की उम्र तय की गई है.
ISRO में निकली 10वीं पास के लिए वैकेंसी, करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जा सकते हैं. आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको यहां पर मिल जाएंगी.