JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सिविल / मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेडों के लिए 285 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर आमंत्रित किया है. ये पद झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा- 2021 (JDLCCE 2021 के तहत उपलब्ध हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2022 है.
रिक्त पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 46
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 188
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - 51
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए. जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए. जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से मैकेनिकल ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए. इन पदों के लिए उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता की पूरी जनकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2022 से 22 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें