scorecardresearch
 

कर्नाटक बैंक में चार्टर्ड एकाउंटेंट पद पर 15 वैकेंसी

अगर आप बैंक में चार्टर्ड एकाउंटेंट की नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. कर्नाटक बैंक में चार्टर्ड एकाउंटेंट के पद पर 15 सीटों पर भर्ती निकाली गई है.

Advertisement
X
karnataka Bank
karnataka Bank

अगर आप बैंक में चार्टर्ड एकाउंटेंट की नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. कर्नाटक बैंक में चार्टर्ड एकाउंटेंट के पद पर 15 सीटों पर भर्ती निकाली गई है.

Advertisement

बैंक ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अगस्त, 2014 है.

पद: चार्टर्ड एकाउंटेंट
वैकेंसी:
15
वेतन:
सैलरी 19400-28100 रुपये होगी.
योग्यता:
आवेदन करने किए उम्मीदवार के पास चार्टर्ड एकाउंटेंट की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र:
उम्मीदवार की आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2014 से की जाएगी.
सलेक्शन प्रक्रिया:
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को 11 अगस्त से पहले Deputy General Manager (HR & IR), Karnataka Bank Ltd, Head Office, Mahaveera Circle, Kankanady, Mangalore 575002 पर जमा करें.

विस्तृत जानकारी के लिए आप www.karnatakabank.com/ktk/Career.jsp# पर लॉग इन करें.

Advertisement
Advertisement