scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: Pawan Singh के कई गानों से आगे निकला Khesari का ये गाना, मिले 123 मिलियन व्यूज

Khesari Lal Yadav Bhojpuri song (भोजपुरी सॉन्ग): खेसारी लाल यादव के एक गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अभी तक 123 मिलियन लोग देख चुके हैं.

Advertisement
X
Khesari Lal Yadav Bhojpuri song (भोजपुरी सॉन्ग)
Khesari Lal Yadav Bhojpuri song (भोजपुरी सॉन्ग)

Advertisement

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और हिट मशीन खेसारी लाल यादव के एक गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अभी तक 123 मिलियन लोग देख चुके हैं. गाने के बोल हैं 'रात दिन रहे छतिये पे रहे हाथ ए राजा, लागे डर ई देवर करे घात ए राजा'.

खेसारी लाल यादव द्वारा गाए गए इस गाने को अजीत हलचल ने लिखा है. इसके अलावा आशीष वर्मा ने इस गाने में संगीत दिया है. भोजपुरी गाने में आवाज अगर खेसारी लाल यादव का हो तो उसका हिट होना तय माना जाता है.

इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यू-ट्यूब पर इस गाने को अब तक 123,450,181 व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

Advertisement

देखें खेसारी के पॉपुलर गाना...

खेसारी (Khesari Lal Yadav) के कई गाने रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं. उनके कई गानों ने भोजपुरी रॉकस्टार पवन सिंह के कई सुपरहिट गानों को पीछे छोड़ दिया है. इसी कड़ी में उनका एक गाना 'मिलते मरद हमके भूल गईलू' (milte marad hamke bhul gailu) भी शामिल है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 336 मिलियन यानी 33.6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

खेसारी और आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, देखें वीडियो...

देखें 'मिलते मरद हमके भूल गईलू' गाना...

Advertisement
Advertisement