थॉमस अल्वा एडिसन एक महान आविष्कारक थे. उनका जन्म 11 फरवरी, 1847 को अमेरिका में हुआ था. उनके नाम 1,093 पेटेंट हैं. दुनिया उनके धैर्य और प्रतिभा की कायल थी और आप भी इनके द्वारा कही गई इन बातों से बहुत कुछ सीख सकते हैं:
1. मैं कभी नाकाम नहीं हुआ बल्कि मैंने 10,000 ऐसे रास्ते निकाले लिए जो मेरे काम नहीं आ सके.
2. मेरी सफलता का राज है कि मेरी काम करने की जगह पर घड़ी नहीं रहती.
3. सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है.
4. प्रतिभा सिर्फ एक फीसदी प्रेरणा है बाकी सिर्फ पसीना है.
5. हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि हम किसी भी कार्य को बीच में छोड़ देते हैं. सफल होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि एक बार और प्रयास किया जाए.
6. आप क्या हैं, इसका पता आपके काम से चलता है.
7. मैंने अपने जीवन में कुछ भी काम नहीं किया, मैंने जो कुछ किया वह सब तो मनोरंजन था.