scorecardresearch
 

जानिए क्या है ईमेल भेजने का सही टाइम?

अगर आप रोज़ ईमेल करते हैं, तो क्या जानते हैं कि मेल भेजने का सही और गलत समय भी होता है. अगर नहीं तो पढ़िए क्या कहती है रिसर्च?

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप रोज़ ईमेल करते हैं, तो क्या जानते हैं कि मेल भेजने का सही और गलत समय भी होता है. अगर नहीं तो पढ़िए क्या कहती है रिसर्च?

1. पहले घंटे ही सबसे ज़्यादा पढ़े जाते हैं ईमेल



रिसर्च में सामने आया है भेजे जाने के पहले घंटे में सबसे ज़्यादा ईमेल पढ़े और उनके जवाब दिए जाते हैं.
1. 23.63% ईमेल भेजे जाने के पहले ही घंटे में पढ़ लिए जाते हैं.
2. 9.52% ईमेल भेजे जाने के दूसरे घंटे में पढ़े जाते हैं.
3. 6.33% ईमेल तीसरे घंटे में खोले जाते हैं.
4. 4.8% ईमेल भेजे जाने के चौथे घंटे में पढ़े जाते हैं.
और 4 घंटे के बाद ईमेल पढ़े जाने की संभावना काफ़ी कम हो जाती है.

2. आखिर मेल भेजने का सही टाइम क्या है?


आधी रात से सुबह 6 बजे:
इस दौरान सिर्फ भेजे गए 5.9% ईमेल ही पढ़े जाते हैं.
सुबह 6 से दोपहर तक:
ये एक आदर्श समय है. इस दौरान ईमेल पढ़े जाने की संभावनाएं बढ़कर 38.7 % हो जाती है.
दोपहर से शाम 6 बजे तक: इस दौरान भेजे गए ईमेलों में से 25.8% ही पढ़े जाते हैं.
शाम 6 बजे से आधी रात तक: सुबह के बाद ये भी मेल भेजने का सही समय है. इस दौरान भेजे गए 29.6 % मेल पढ़ लिए जाते हैं. आप योजना बनाकर इन्हीं समयों पर मेल कर सकते हैं.

3. हमेशा सुबह ही मेल नहीं भेजना चाहिए


ज़्यादातर ज़रूरी मेल सुबह के दौरान ही भेजे जाते हैं. इसके चलते मेल बॉक्स के भरने की संभावनाएं कहीं ज़्यादा होती हैं. इसलिए जवाब देने वाला शख़्स सिर्फ ख़ास मेल को ही तरजीह देता है. तो सुबह के बजाए दोपहर का समय मेल भेजने का ज़्यादा बेहतर है.

4. ऐसे समय बिल्कुल मत भेजिए मेल


1. जब लोग छ‌ुट्टी पर हों.
2. छ‌ुट्टी और त्योहार के दौरान.
अक्सर जब लोग छुट्टियों से लौटते हैं तो उनके मेल बॉक्स भरे हुए होते हैं. इस दौरान सिर्फ ख़ास मेल के ही जवाब दिए जाते हैं.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement