कर्नाटक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में ग्रेजुएट्स के लिए 86 वैकेंसी निकली हैं. ये भर्तियां असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन और असिस्टेंट अकाउंट्स के पदों पर की जानी हैं. असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन पद पर 45 और असिस्टेंट अकाउंट्स के पद पर 41 वैकेंसी निकाली गई हैं.
इन पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा अप्लाई कर सकते हैं. ग्रेजुएशन मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए. न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 35 निर्धारित की गई हैं. ओबीसी उम्मीदवारों तीन वर्ष और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
इच्छुक उम्मीदवार केवल आवेदन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने और उससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन लि. की वेबसाइट के इस लिंक http://www.karnatakapower.com/wrecruit.asp पर जा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून, 2014 है.