scorecardresearch
 

KSRP Recruitment 2020: इस राज्य में 2672 पदों पर पुलिस भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स

KSP KSRP Recruitment 2020: कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने कर्नाटक स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्सटेबल (KSRP) के लिए 2672 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है आवेदन करने का तरीका...

Advertisement
X
KSP KSRP Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Karnataka police Recruitment (सरकारी नौकरी)
KSP KSRP Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Karnataka police Recruitment (सरकारी नौकरी)

Advertisement

KSP KSRP Recruitment 2020: कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने कर्नाटक स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्सटेबल (KSRP) के लिए 2672 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 निर्धारित की गई है.

पदों का विवरण...

> स्पेशल रिजर्व पुलिस कॉन्सटेबल (KSRP) के लिए 2420 पद

> बैंड्समैन के लिए 252 पद

> कुल 2672 पद

योग्यता और आयु सीमा

KSP KSRP Recruitment के लिए उम्मीदवार के पास CBSE, ICSE, स्टेट बोर्ड या फिर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है.

सामान्य वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग को 100 रुपये जमा कराने होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और कैसे करें आवेदन

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट https://ksp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से लेकर 15 जून तक चलेगी.

इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को 21400 रुपये से लेकर 42000 रुपये प्रति महीने तक का वेतन मिलेगा.

महत्वपूर्ण तिथियां...

> आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 मई 2020 से होगी.

> आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 है.

> आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आखिरी तारीख 17 जून 2020 है.

00_050820121213.jpg

कैसे होगा चयन?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement