कर्नाटक पुलिस ने कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है और चयनित उम्मीदवारों को कर्नाटक स्टेट इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (KSISF) में तैनात किया जाएगा. इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर 2017 है.
पद का नाम
स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल (Men)
पदों की संख्या
इस भर्ती में 849 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों में अलग-अलग बटालियन के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें बंगलुरु, मैसूर, कलाबुर्गी, शिवामोग्गा, शिग्गवी शामिल है.
AIIMS में निकली कई पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें अप्लाई
योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी सीबीएसई, आईसीएसई या स्टेट बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा
भर्ती में 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और इसमें एससी, एसटी वर्ग के 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
जॉब लोकेशन
कर्नाटक
सरकरी नौकरी पाने का अवसर, 1500 पदों के लिए निकली भर्ती, करें अप्लाई
चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, एंडुकेंस टेस्ट और फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. इस फीस का भुगतान चालान से किया जाना है.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.ksp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 दिसंबर 2017