scorecardresearch
 

UPSC सिविल सर्विस मेन 2016: ये हैं लास्‍ट मिनट टिप्‍स...

UPSC अगले माह सिविल सर्विस मेन एग्‍जाम लेने जा रहा है. 3 दिसंबर से शुरू होने जा रहे इन पपेर्स की तैयारी के लिए जानिए लास्‍ट मिनट टिप्‍स...

Advertisement
X
UPSC
UPSC

Advertisement

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC अगले माह सिविल सर्विस मेन 2016 का एग्‍जाम लेने जा रहा है. इसलिए हम आपको इस परीक्षा के लिए लास्‍ट मिनट टिप्‍स दे रहे हैं...

लास्‍ट मिनट टिप्‍स

  • अब मोटी-मोटी किताबों को पढ़ने से बचिए. सिर्फ महत्‍वपूर्ण विषयों पर जनर डाल लीजिए.
  • पिछले तीन साल के पेपर्स को देख लीजिए.

UPSC सिविल सर्विस मेन के लिए जारी नहीं होगा पेपर एडमिट कार्ड

  • आमतौर पर माना जाता है कि खूब सारा मैटीरियल लिए किताबें जैसे फाइव ईयर प्‍लैन या ARC पढ़ना जरूरी है, पर सच ये है कि, आपको इन पर रिसर्च नहीं करनी है. जो प्‍वाइंट पूछे जा सकते हैं उन्‍हें पढ़कर बाकी को छोड़ दीजिए.

UPSC की परीक्षा में सफलता के लिए रणनीति बदलें हिंदी माध्यम के छात्र: एक्सपर्ट

  • ज्‍यादातर छात्र जीएस पेपर 1 के लिए कला-संस्‍कृति, विश्‍व का इतिहास और सोशियोलॉजी जैसे विषयों में फंसे रहते हैं लेकिन ये सभी मिलाकर 40 अंक से ज्‍यादा के नहीं आते. इसलिए केवल इन पर समय बर्बाद ना करें.
  • विज्ञान, शिक्षा, समाज, संस्‍कृति से जुड़े कुछ लोकप्रिय कोट्स की लिस्‍ट बना लें और अंतिम समय में रिवाइज के लिए रख लें.
  • प्रतिदिन अखबार अवश्‍य पढ़ें. कोई प्रमुख घटना है तो उसके नोट्स बना लें. ये आपको जीके के पेपर में काफी मदद करेगा.

जानिए अपनी सफलता पर क्या कहते हैं UPSC टॉपर्स

  • इकनॉमिक सर्वे 2015-16 को एक बार अवश्‍य देख लें. इससे जुड़े प्रश्‍न अवश्‍य पूछे जाते हैं.

Advertisement
Advertisement