scorecardresearch
 

Sarkari Naukri 2021: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी, सैलरी 2.4 लाख तक

GMRC Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) लिमिटेड ने मैनेजर, जनरल मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कॉन्ट्रेक्ट बेसिस इन नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार GMRC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
GMRC Recruitments 2021
GMRC Recruitments 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात मेट्रो में निकली कई पदों पर भर्तियां
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 12 नवंबर है

GMRC Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) लिमिटेड में युवाओं को नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, GMRC ने मैनेजर, जनरल मैनेजर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसे लेकर आधिकारिक वेबसाइट gujaratmetrorail.com पर एक नॉटिफिकेशन भी जारी किया गया है. बता दें, ये सभी नौकरियां 3 से 5 साल के कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होंगी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2021 है.

Advertisement

जानें किन पदों पर होनी है भर्ती-

प्रोजेक्ट विंग: अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज- II और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए भर्ती

क्रम संख्या पोस्ट का नाम वेतन/संशोधित आईडीए
 वेतनमान
 पोस्ट की संख्या उम्र
1 असिस्टेंट मैनेजर (रोलिंग स्टोक) 50000-160000 1 32 साल
2 असिस्टेंट मैनेजर (सिग्लेलिंग) 50000-160000 2 32 साल
3 असिस्टेंट मैनेजर (L&E) 50000-160000 3 32 साल

O&M-सिविल/ट्रैक विंग: अहमदाबाद मेट्रो रेल के लिए भर्ती (कार्यकारी)
 

क्रम संख्या पोस्ट का नाम वेतन/संशोधित आईडीए
 वेतनमान
 पोस्ट की संख्या उम्र
1 ज्वाइंट जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक (O&M) ) 90000 - 240000 1 50 साल
2 डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल/ट्रैक (O&M) ) 70000 – 200000 1 45 साल
3 मैनेजर (सिविल/ट्रैक (O&M) ) 60000 – 180000 2 40 साल
4 मैनेजर (सिविल/ट्रैक (O&M) ) 50000 – 160000 4 32 साल

इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा नॉटिफिकेशन

Advertisement

O&M-सिविल/ट्रैक विंग: अहमदाबाद मेट्रो रेल के लिए भर्ती (कार्यकारी)

क्रम संख्या पोस्ट का नाम वेतन/संशोधित आईडीए
 वेतनमान
पोस्ट की संख्या उम्र
1 सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (O&M) ) 46000 - 145000 3 30 साल
2 सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (O&M) ) 40000 – 125000 2 30 साल
3 असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (O&M) ) 35000 - 110000 4 28 साल
4 जूनियर इंजीनियर (सिविल/ट्रैक (O&M) ) 33000 – 100000 4 28 साल
5 मैंटेनर (सिविल/ट्रैक (O&M) ) 20000 - 60000 4 28 साल

GMRC की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement