scorecardresearch
 

राइटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो पहले जान लें ये 3 बातें, नहीं होगा नुकसान

राइटिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स पहले इन 3 बातों को पढ़ लें, फिर सोचें...

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

अगर आपको किताबें पढ़ना और अपने मन की बात को डायरी में लिखना पसंद है तो आप राइटिंग में अच्छा करियर बना सकते हैं, और खूब सारे पैसे भी कमा सकते हैं. राइटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो बस इन तीन बातों को अपने जहन में रख लें.

क्रिएटिव माइंड  

राइटिंग के लिए क्रिएटिव माइंड का होना बहुत जरूरी है. जिसे किसी भी राइटिंग कोर्स के जरिए सीखा नहीं जा सकता. जिस भाषा में आप लिखना चाहते हैं उसमें पकड़ लाने के लिए आपको अखबार, नॉवल, कहानियों को लगातार पढ़ते रहना होगा तभी आप लिखने में महारत प्राप्त कर पाएंगे. एक बाद याद रखें कोई भी लेखन लिखते वक्त जितनी बढ़िया वर्तनी होगी उतना ही मजबूत आपका लेख होगा. 

IBPS PO 2017: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Advertisement

प्वाइंट टू प्वाइंट लिखने की आदत

अक्सर पाठक घुमावदार तरीके से लिखे हुए लेखन को पढ़ने से बचते हैं. उन्हें वहीं पढ़ना पसंद है जिसमें बात साफ और सीधे तरीके से लिखी गई हो. इसलिए प्वाइंट टू प्वाइंट लिखने की आदत डालें, ताकि आप कम वाक्य में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें सकें. 

IGNOU कल आयोजित करेगा प्रवेश परीक्षाएं, जानें डिटेल्‍स

सोशल मीडिया पर रहें अपडेट

एक राइटर को सफलता तभी मिलती है जब वह करंट मुद्दों पर लिखता है. ऐसा ना हो कि देश और दुनिया में कुछ और बात चल रही है और आप अपने पाठकों को कोई और बात परोस रहे हैं. दुनिया में क्या चल रहा है इसके लिए आपको सोशल मीडिया पर अपडेट रहना होगा.  ताकि आप वही लिखें जो पाठक पढ़ना चाहतें हैं.

Advertisement
Advertisement