scorecardresearch
 

जानें ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के सक्‍सेस मंत्र

23 साल की साक्षी ने किर्गिजस्तान एसुलू तिनिवेकोवा को मात देकर रियो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया है. कल तक जिस साक्षी का नाम चंद लोग ही जानते थे, आज उस हरियाणा की बेटी पर देश को नाज है. जानें उनके सफलता के मंत्र.

Advertisement
X
साक्षी मलिक
साक्षी मलिक

Advertisement

फ्रीस्टाइल महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत के पदक का इंतजार खत्म कर दिया. 23 साल की साक्षी ने किर्गिजस्तान की पहलवान को 58 किलोग्राम वर्ग में हराकर जीत दर्ज की है. लेकिन इस जीत को हासिल करने में उनके 12 सालों की मेहनत है.

खुद साक्षी के शब्‍दों में जीत के बारे में पूछने पर उन्‍होंने जवाब दिया. 'मेरी 12 साल की तपस्‍या सफल हो गई है.'

खुद पर भरोसा:
साक्षी ने आखिर के 6 मिनट में जीत की नई कहानी लिख दी. जिस गेम को देखकर यह कह पाना मुश्किल था कि वो उसे जीत सकेंगी, उसे आखिरी पलों में बदलकर रख दिया. साक्षी से पूछे जाने पर वो कहती हैं
'मुझे भरोसा था मैं जीत जाऊंगी, आखिर के 6 मिनट में मैंने अपनी जान लगा दी.'

Advertisement

मुश्किल भरे रास्‍ते पर चलकर पाई मंजिल:
कुश्‍ती, जिसे आमतौर पर लड़कों का खेल कहा जाता है. ऐसे में इस खेल को चुनना और 12 साल पूरी लगन से सीखना आसान नहीं होता है. क्‍योंकि आपको एक लड़ाई खुद से लड़नी होती है तो दूसरी समाज से. साक्षी ने भी यह सब बखूबी देखा है और वो बताती हैं कि यह देखना हैरान कर देने वाला था कि लोग कैसे बदलते हैं. शुरुआत में जो लोग साथ नहीं थे आज वो मेरा सपोर्ट कर रहे हैं.

देश के लिए कर गुजरना बेहद खास:
साक्षी से सफलता को लेकर पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि सबसे ज्‍यादा खुशी तक हुई जब मेरे सामने मेडल मिलने के बाद तिरंगा लहरा रहा था. इस पल को देखकर मेरा दिल खुशी से झूम उठा.

Advertisement
Advertisement