scorecardresearch
 

सत्य के साथ प्रयोग करने वाले गांधी के ये विचार आएंगे आपके काम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उन नेताओं में से हैं, उनका जीवन प्रेरणा देता है और इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है. उनके जीवन के कुछ किस्सों और उनकी बातों से हमें बहुत सीख मिलती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उन नेताओं में से हैं, उनका जीवन प्रेरणा देता है और इससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है. उनके जीवन के कुछ किस्सों और उनकी बातों से हमें बहुत सीख मिलती है. उनकी कही हुई बातें लोगों को सही और सफल राहों पर ले जाती है. मौजूदा समय में खास कर के स्टूडेंट्स और यूथ को उनकी कही बातों को जानने की जरूरत है. उनकी बातों से उन्हें जिंदगी में कुछ अच्छा करने और बनने की प्रेरणा मिलेगी.

1. जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर होता है.

2. अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के सामान है जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ कर देती है.

महात्मा गांधी से बड़ी थीं उनकी पत्नी, जानें- उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें

Advertisement

3. अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद.

4. किसी भी काम को या तो प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं.

5. काम की अधिकता ही नहीं, अनियमितता भी आदमी को मार डालती है.

6. भूल करने में पाप तो है ही, परन्तु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है.

7. जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.

8. लम्बे-लम्बे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढ़ाना.

9. आप प्रत्येक दिन अपने भविष्य की तैयारी करते हैं.

जानें- नोट पर महात्मा गांधी की ही तस्वीर क्यों छापी जाती है?

10. पुस्तकों का मूल्य रत्नों से भी अधिक है, क्योंकि पुस्तकें अन्तःकरण को उज्ज्वल करती हैं.

11. यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती है.

12. जिंदगी का हर दिन ऐसे जीना चाहिए जैसे कि यह तुम्हारे जीवन का आखिरी दिन होने वाला है.

13. किसी भी लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास गौरवशाली होता है न कि उस तक पहुंचना.

14. कोई भी तुम्हारी मर्जी के बिना तुम्हें चोट नहीं पहुंचा सकता है..

15. आपको खुद में ऐसे बदलाव करने चाहिए जैसा आप दुनिया के बारे में सोचते हैं.

Advertisement
Advertisement