scorecardresearch
 

जानिए- ग्रुप कैप्टन जय किशन के बारे में, जिन्हें मिला तेनजिंग नार्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड

साहसिक खेलों के क्षेत्र में कैप्टन के नाम 6 विश्व रिकॉर्ड, एक एशियाई रिकॉर्ड और 6 राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं. पिछले बीस वर्षों में उन्होंने देश-विदेशों में 2000 से अधिक पैराशूट जंप किए हैं.

Advertisement
X
ग्रुप कैप्टन जय किशन
ग्रुप कैप्टन जय किशन

लाइफ टाइम उपलब्धियों के लिए तेनजिंग नार्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड इस साल ग्रुप कैप्टन जय किशन को दिया गया है. उन्हें साल 2010 में एअरो स्पोर्ट्स में स्काई डाइविंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर दिया गया था. कैप्टन जय किशन को यह सम्मान 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में दिया गया. यह पहली बार है कि एक सशस्त्र बल अधिकारी को दूसरी बार प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार दिया गया. 

Advertisement

इससे पहले 2010 में स्काईडाइविंग जंप का विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने पर एयरो स्पोर्ट्स श्रेणी में यह सम्मान कैप्टन जय किशन को मिला था. इस वर्ष मंत्रालय ने युवाओं को साहसिक खेलों में मदद करने के लिए उनके आजीवन योगदान को देखते हुए यह सम्मान दिया है. 

ग्रुप कैप्टन जय किशन ने aajtak.in से बातचीत में बताया कि  250 युवाओं को दार्जिलिंग में आपदा प्रबंधन की फ्री ट्रेनिंग कराकर ग्रुप तैयार किया ताकि कभी भी प्राकृतिक जैसे भूस्खलन, बाढ़ या कोई और एक्सीडेंट होने पर ये युवा मददगार साबित हो सकें, साथ ही साथ अपने परिवार की मदद कर सकें. हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य दार्जिलिंग क्षेत्र में करीब 1000 युवाओं को ट्रेनिंग कराएं. 

ग्रुप कैप्टन जय किशन वर्तमान में दार्जिलिंग के हिमालय पर्वतारोहण संस्थान में बतौर प्राचार्य कार्यरत हैं. वह एक उत्साही पैराशूट जंप इंस्ट्रक्टर और एक योग्य पर्वतारोही के तौर पर देश में सुविख्यात नामों में से एक है. उनके पास साहसिक खेलों के क्षेत्र में कैप्टन के नाम 6 विश्व रिकॉर्ड, एक एशियाई रिकॉर्ड और 6 राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं. पिछले बीस वर्षों में उन्होंने देश-विदेशों में 2000 से अधिक पैराशूट जंप किए हैं. इसके अलावा उन्होंने बीस हजार से अधिक पैरा जंपर्स को प्रशिक्षित किया है. विशेष बलों के लिए अस्सी हजार से अधिक जंप आयोजित किए और भारतीय वायुसेना स्काईडाइविंग टीमों का नेतृत्व किया. भारत और विदेशों में विभिन्न पहाड़ों पर चढ़ाई की और तीन हजार से अधिक पर्वतारोहियों और साहसिक उत्साही लोगों को प्रशिक्षित किया.

Advertisement
स्काई डा‍इविंग करते कैप्टन जयक‍िशन
स्काई डा‍इविंग करते कैप्टन जयक‍िशन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को पर्वतारोहण के क्षेत्र में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में कैप्टन जय किशन की भूमिका बड़ी रही है. उन्होंने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने, संकटों के बीच उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदर्शित करने, समाज को अप्रिय माहौल से बचाने और युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने का काम शिद्दत से किया है. ग्रुप कैप्टन जय किशन के इन्हीं योगदान को देखते हुए उन्हें तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

 

Advertisement
Advertisement