मशहूर प्रोफेशनल साइट लिंक्डइन अब सोशल नेटवर्किंग के दायरे से बाहर निकलकर, एजुकेशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है. खबरों के मुताबिक इसके लिए कंपनी करीब 93,44,25,00,000 रुपये (1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) खर्च कर एजुकेशन पोर्टल lynda.com को खरीदने की पहल कर रही है.
गौरतलब है कि आज से 20 साल पहले lynda.com को शुरू किया गया था. यह वेबसाइट कई स्किल और टेक्नोलॉजी बिजनेस के लिए ट्रेनिंग कोर्सेस ऑफर करती है. इस सौदे के बाद लिंडा के ये कोर्सेस लिंक्डइन के 347 मिलियन यूजर्स के लिए अवेलेबल होंगे.
लिंक्डइन के सीईओ जेफ वेनियर ने कहा है कि 'lynda.com के कंटेंट (वीडियो लाइब्रेरी) से लोग खुद के लिए जरूरी स्किल डिवेलप कर सकते हैं.यह लोगों के करियर को बढ़ाने में मदद करेगा. माना जा रहा है कि इस सौदे के बाद रिक्रूटर्स और जॉब सीकर दोनों को फायदा मिलेगा.