फायर ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास साइंस स्ट्रीम से बैचलर्स की डिग्री होनी जरूरी है जबकि अन्य पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से बैचलर्स डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित छूट भी है. बता दें कि नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार 25 फरवरी को जारी किया गया है. ऑनलाइन एप्ल्किेशन का प्रोसेस 01 अप्रैल से शुरू होगा तथा आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2021 है.
सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस): 9027 पद
प्लाटून कमांडर: 484 पद
पीएसी तथा फायर ऑफिसर: 23 पद
कुल: 9534 पद
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से पुलिस विभाग में कुल 9534 पद भरे जाने हैं जिसके लिए सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में ही मौजूद हैं.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. मेडिकल ऑफिसर के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 65000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. बिहार में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन कर सकते.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/मेडिकल कॉलेज से MBBS होना जरूरी है. इन पदों पर आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. जबकि महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. मेडिकल स्ट्रीम के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2021 निर्धारित है. इस वैकेंसी के तहत मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के कुल 20 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
इन पदों पर नौकरी के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी से 10 मार्च 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर आवेदन कर सकते हैं. NTPC भर्ती 2021 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 30, 000 से 1,20,000 रुपये तक वेतन मिलेगा. कुल 230 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें विभिन्न स्ट्रीम में असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 200 पद और असिस्टेंट केमिस्ट के लिए 30 पद निर्धारित हैं.
NTPC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है. जबकि असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ केमिस्ट्री में M.Sc होना चाहिए.
बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज (24 फरवरी 2021) से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस खबर में भी हम आपको ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं.