इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन के लिए आयुसीमा 17 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को तय नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. अनारक्षित कैटेगरी अथवा मध्यप्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुरू 460/- रुपये है जबकि राज्य के आरक्षित उम्मीदवारों के लिए शुल्क 260/- रुपए है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 15 और 16 फरवरी 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है. उम्मीदवार निर्धारित शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य डीटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.
मध्य प्रदेश प्रोफेश्नल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने असिस्टेंट नर्स मिडवाइफ ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट (ANMSTST) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर 09 जनवरी से 23 जनवरी 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की मदद से 220 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में चुकाने होंगे. इसके अलावा PWD वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
119 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 67700 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 45 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 10 फरवरी 2021 तक के आधार पर की जाएगी.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), जोधपुर ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 10 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है. यानी योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेवसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत सीनियर रेजिडेंट्स की भर्ती की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर रेजिडेंट के कुल 119 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
फुल टाइम मेडिकल ऑफिसर (FTMO)- उम्मीदवार के पास 1 वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप के साथ एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री का होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार का पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के तहत पंजीकृत होना भी अनिवार्य है. इसके लिए 66 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे. स्टाफ नर्स- उम्मीदवारों का बी.एससी नर्सिंग, जीएनएम कोर्स किया होना अनिवार्य है. इसके लिए 64 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे. लैब टेक्निशियन- कंप्यूटर के ज्ञान और 12वीं के साथ AICTE द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन में डिप्लोमा का होना जरूरी है. इसके लिए 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे. सभी पदों के लिए आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की आयु के आधार पर की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 13 जनवरी 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 जनवरी 2021
आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख - 02 फरवरी 2021
पश्चिम बंगाल में चीफ हेल्थ मेडिकल ऑफिसर (CMOH), स्टाफ नर्स और लैब टेक्निशियन के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत कुल 104 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. आयुसीमा 18 से 37वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जानी है. अप्लाई करने के लिए एप्लिकेशन फीस अनारक्षित कैटेगरी के लिए 1000/- रुपये, SC/BC/EWS कैटेगरी के लिए 250/- रुपये, Ex-S के लिए 200/- रुपये तथा शारिरिक रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए 500/- रुपये है. एप्लिकेशन का प्रोसेस 14 जनवरी से शुरू हो गया है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 11 फरवरी 2021 है.
पटवारी (रेवेन्यू) 1090 पद
जिलेदार 36 पद
इरिगेशन बुकिंग क्लर्क (पटवारी) 26 पद
कुल 1152 पद
पंजाब सब-ऑर्डिनेट सेलेक्शन सर्विस बोर्ड (Punjab SSSB) ने पटवारी, जिलेदार तथा बुकिंग क्लर्क के कुल 1152 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करके 11 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
किसी मान्यमताप्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में B.E./B.Tech डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी. अनारक्षित कैटेगरी अथवा राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200/- रुपये है जबकि मध्यप्रदेश के आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600/- रुपये है. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) 30 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 02 पद
ब्वायलर इंस्पेक्टर ग्रेड-1 03 पद
ब्वायलर इंस्पेक्टर ग्रेड-2 01 पद
कुल 36 पद
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (SES) 2021 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर विजिट कर 14 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है मगर आवेदन करने का लिंक 15 जनवरी से एक्टिव होगा.
अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, INS चिल्का पर मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. चयनित उम्मीदवारों को नाविक पदों के लिए 21700/- रुपये और यांत्रिक पदों के लिए 29200/- रुपये के बेसिक पे पर सैलरी भी मिलेगी.
नविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त स्कूल से मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट से 12वीं पास होना अनिवार्य है. अन्य पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं मगर संबंधित ट्रेड में पढ़ाई होना जरूरी है. आवेदन की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी पास करना होगा जिसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
नविक (जनरल ड्यूटी) - 260 पद
नविक (डोमेस्टिक ब्रांच) - 50 पद
यांत्रिक (मैकेनिकल) - 31 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) - 07 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 10 पद
कुल 358 पद
अलग अलग शाखाओं में कुल 358 रिक्तियां हैं. चयनित उम्मीदवारों को नविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक पदों के लिए शुरुआती ट्रेनिंग पर अगस्त 2021 में भेजा जाएगा जबकि नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए अक्टूबर 2021 में INS चिल्का पर प्रशिक्षण होगा. अन्य डीटेल्स जैसे आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव और चयन मानदंड उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
भारतीय तटरक्षक बल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नविक (जनरल ड्यूटी), नविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्ल्किेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर भारतीय तटरक्षक बल नविक/ यांत्रिक भर्ती 2021 के लिए 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवार को ओडिया में पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए. आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित है. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. SC, ST, PWd कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी को बंद हो जाएगी.
ओडिशा प्रशासनिक सेवा, ग्रेड ए (जूनियर शाखा): 137 पद
ओडिशा राजस्व सेवा, ग्रुप बी: 74 पद
ओडिशा कराधान और लेखा सेवा, ग्रुप-बी: 63 पद
ओडिशा पुलिस सेवा, ग्रेड ए (जूनियर शाखा): 06 पद
ओडिशा फाइनेंस सर्विस, ग्रेड ए (जूनियर ब्रांच): 104 पद
कुल पद: 392 पद
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड क्लियर करना होगा. ग्रुप A पदों पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को लगभग 56,100 रुपये का वेतन मिलेगा, जबकि ग्रुप B के पदों के लिए 44,900 रुपये का वेतन मिलेगा. प्रीलिम्स परीक्षा 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्ल्किेशन की लास्ट डेट 18 फरवरी है. राज्य सरकार इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप A और B सर्विसेज़ में कुल 392 रिक्तियां भरेगी.