scorecardresearch
 
Advertisement

Sarkari Naukri 2020: यहां देखें देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 11 दिसंबर 2020, 9:27 AM IST

देश में जारी अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कई सरकारी विभागों में नौकरियों की रुकी हुई प्रक्रिया शुरू हो गई हैं तथा आवेदन के लिए लास्‍ट डेट भी आगे बढ़ा दी गई हैं. इसके अलावा सरकारी बैंकों में नौकरी पाने का यह सबसे अच्‍छा मौका है क्‍योंकि स्‍टेट बैंक, केनरा बैंक समेत IBPS ने ढेरों पदों पर नौकरी निकाली हुई हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्‍ध कराई जा रही है. उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे Latest Job Updates के लिए हमारे साथ बने रहें.

Sarkari Naukri Govt Job LIVE: Sarkari Naukri Govt Job LIVE:
5:56 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 143 रिक्‍त पद भरे जाएंगे. CGPSC द्वारा जारी टेंटेटिव शिड्यूल के अनुसार, प्रीलिम्‍स परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी जबकि मेन्‍स परीक्षा 18 से 21 जून तक आयोजित की जाएगी. अंत में सेवा के लिए चुने गए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग से गुजरना होगा और विभागीय परीक्षा पास करनी होगी.

5:34 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में निकली नौकरी

Posted by :- Raviraj Verma

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC), रायपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर कंबाइंड स्‍टेट सर्विस एग्‍जाम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हो गए हैं और 12 जनवरी 2021को समाप्त होगी. विज्ञापित पदों के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को एक प्रीलिम्‍स परीक्षा, एक मेन्‍स परीक्षा और अंत में इंटरव्‍यू से होकर गुजरना होगा. 

4:06 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

चूंकि भर्ती प्रक्रिया में अलग अलग तरह के पद भरे जाने हैं इसलिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 26 से 40 वर्ष निर्धार‍ित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. General/OBC/EWS उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 105/- रुपए है जबकि अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 25/- रुपए है. 

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी पुलिस रेडियो सेवा - 02 पद
यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 128 पद
लोक निर्माण विभाग में असिस्‍टेंट आर्किटेक्‍ट - 03 पद
विभिन्न सब्‍जेक्‍ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 61 पद
राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में लेक्‍चरर - 130 पद
रीसर्च ऑफिसर - 04 पद
कुल 328 पद

Advertisement
2:07 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: यूपी में प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर, रीसर्च ऑफिसर और यूपी पुलिस रेडियो सेवा के पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने की लास्‍ट डेट 24 दिसंबर 2020 है. ऑफलाइन शुल्‍क जमा करने की लास्‍ट डेट 21 दिसंबर है. 

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग ज्ञान होना चाहिए और साथ ही हिंदी भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी जरूरी है. नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु पोस्ट के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. JMGS-I स्तर के पदों के लिए, अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष है, MMGHS-II के लिए 35 वर्ष और MMGS-III के लिए 38 वर्ष है. अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. 

12:59 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: ये होगी चयन की प्रक्रिया

Posted by :- Raviraj Verma

रिक्तियों की संख्या के आधार पर, बैंक उम्मीदवारों की अपेक्षित संख्या को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है और केवल उन शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और /या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा में दो घंटे में हल करने के लिए 200 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्‍मीदवार के 0.25 या एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल अंकों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ स्‍कोर तय होगा. 

12:15 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: केनरा बैंक में ऑफिसर पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार कुल 220 रिक्तियां भरी जानी हैं. नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है तथा 15 दिसंबर तक जारी रहेगी. ऑनलाइन भर्ती परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी एग्‍जाम डेट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.  चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्‍कशन और इंटरव्यू के बाद एक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. 

11:35 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: ये डॉक्‍यूमेंट्स होंगे जरूरी 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा और यदि वे निर्धारित तिथि पर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड स्वयं मेडिकल टेस्‍ट कंडक्‍ट करेगा. उम्‍मीदवारों को कक्षा 10वीं के सर्टिफिकेट और आवेदन में बताए गए सभी परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ मतदाता आईडी कार्ड या आधार कार्ड, और अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे. 

Advertisement
10:53 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: इतनी होनी चाहिए आयु

Posted by :- Raviraj Verma

सिपाही पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अन्‍य पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 23 वर्ष निर्धारित है. भर्ती रैली में चयनित उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी डेट्स बाद में जारी की जाएंगी.

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सोल्जर GD पद के लिए उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन/ SSC में 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना होगा. सैनिक ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को 8वीं / 10वीं पास होना चाहिए. सैनिक तकनीक (एई) के लिए, उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट विज्ञान में 50 प्रतिशत अंकों के साथ और 40 प्रतिशत नंबरों के साथ भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है. सोल्जर क्लर्क / एसकेटी के लिए, उम्मीदवारों को गणित/ लेखा जैसे विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: स्‍पोर्ट्सपर्सन के लिए जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍पोर्ट्सपर्सन पदों के लिए उम्‍मीदवारों को 15 जनवरी को AOC केंद्र थापर स्टेडियम में रिपोर्ट करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, “मुक्केबाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी अपने वरिष्ठ या जूनियर स्तर के राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं. स्क्रीनिंग की तारीख को प्रमाण पत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.”

9:15 AM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: थलसेना में भर्ती का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय सेना 18 जनवरी से सिकंदराबाद, तेलंगाना में एक मेगा भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक होने वाली भर्ती रैली में सिपाही टेक (AE), सिपाही सामान्य ड्यूटी, सिपाही ट्रेडमैन तथा ओपन कैटेगरी (स्‍पोर्ट्समैन) पदों पद भर्ती के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: भारतीय वायुसेना में भर्ती का मौका

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय वायुसेना का हिस्‍सा बनने के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT 2021) के लिए एप्लिकेशन का लिंक एक्टिव हो गया है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार विस्‍तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा indianairforce.nic.in पर विजिट कर डायरेक्‍ट लिंक की मदद से अप्‍लाई कर सकते हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को 56,100/-रुपए से 1,10,700/- रुपए के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हो गई है तथा ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 30 दिसंबर 2020 है.

Advertisement
6:05 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं पास उम्‍मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा होना भी जरूरी है तथा उम्मीदवार को पंजाबी भाषा सब्‍जेक्‍ट के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. आयुसीमा अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.

5:15 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन दर्ज कर उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें. आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 1,000/- रुपए एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी जबकि आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 500/- रुपए निर्धारित है. अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जो आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका है. 

3:27 PM (4 वर्ष पहले)

Sarkari Naukri Govt Job 2020 LIVE: 8 हजार से अधिक प्राइमरी टीचर्स की होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा 8,393 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए एप्लिकेशन का लिंक 01 दिसंबर से एक्टिव हो गया है. योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन केवल 21 दिसंबर तक ही स्‍वीकार किए जाएंगे. रिक्तियों का विवरण, निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं. 

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

JKSSB Recruitment 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

एप्लिकेशन फीस में किसी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को कोई छूट नहीं है. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का शुल्‍क जमा करना होगा. एप्लिकेशन का लिंक 07 दिसंबर से खुल चुका है तथा 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

2:08 PM (4 वर्ष पहले)

JKSSB Recruitment 2020: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

सब-इंस्‍पेक्‍टर के पद पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को किसी भी सब्जेक्‍ट से ग्रेजुएट होना जरूरी है जबकि अन्‍य पदों के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पदानुसार शैक्षणिक योग्‍यताएं कुछ अलग-अलग भी हैं जिसकी विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. अधिकतम 40 वर्ष के उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी. 

Advertisement
1:09 PM (4 वर्ष पहले)

JKSSB Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

सब-इंस्‍पेक्‍टर 350 पद
असिस्‍टेंट कंपाइलर 647 पद
फील्ड असिस्‍टेंट II 50 पद
फील्ड सुपरवाइज़र 50 पद
असिस्‍टेंट स्टोर कीपर 50 पद
डिपो असिस्‍टेंट 300 पद
Class IV 550 पद
कुल 1997

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

JKSSB Recruitment 2020: सबइंस्‍पेक्‍टर और अन्‍य के 1,997 पदों पर भर्ती,

Posted by :- Raviraj Verma

जम्‍मू कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने 12वीं पास और ग्रेजुएट्स की 1,997 अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें सब-इंस्‍पेक्‍टर, डिपो असिस्‍टेंट, असिस्‍टेंट कंपाइलर तथा अन्‍य पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 दिसंबर से शुरू होगी. उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के लिए jkssb.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 21 दिसंबर 2020 है. 

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

UPPCL JE Recruitment 2020: आवेदन शुल्‍क और वेतनमान

Posted by :- Raviraj Verma

उम्मीदवारों को 1,000/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. यूपी के निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 700/- रुपये है. शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 10/- रुपये है. अंत में, चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार, न्यूनतम वेतन 44,900 रुपये के साथ डीए और अन्य भत्तों के साथ नियमानुसार काम पर रखा जाएगा.

11:32 AM (4 वर्ष पहले)

UPPCL JE Recruitment 2020: कौन कर सकता है आवेदन

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित है. तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र या डिग्री वाले उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

11:13 AM (4 वर्ष पहले)

UPPCL JE Recruitment 2020: ऐसे होगा चयन

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को एक तीन घंटे की परीक्षा पास करनी होगी जिसमें 200 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे. एग्‍जाम में एक-चौथाई नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी. क्‍वालिफाई होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे. परीक्षा के बाद एक कैटेगरी वाइस मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग से भी गुजरना होगा. 

Advertisement
11:07 AM (4 वर्ष पहले)

UPPCL JE Recruitment 2020: डिप्‍लोमा धारक करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ट्रेनी जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 212 रिक्‍त पद भरे जाने हैं. चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा को पास करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और upenergy.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 28 दिसंबर है. उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस 30 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं. परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Advertisement