अगर आपका सपना विदेश जाकर रिसर्च करने का है तो इस स्कॉलरशिप की मदद से यह पूरा हो सकता है.
Sir Ratan Tata Post-Doctoral Fellowship:
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने सोशल साइंस एरिया में इकोनोमी एंड सोसाइटी इस साउथ एशिया जैसे विषयों पर रिसर्च के लिए आवेदन जारी किए हैं.
स्कॉलरशिप राशि: 1,45,308 रुपये आठ महीने तक दिए जाएंगे. ट्रैवल फेयर और रिसर्च मैटेरियल्स भी मिलेंगे.
आवेदन की अंतिम तारीख: 9 मई
योग्यता: आवेदकों के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.lse.ac.uk/asiaResearchCentre/fellowships/sirRatanTata.aspx