scorecardresearch
 

जानिये ऑफिस में कर्मियों के साथ अपनी खुशियां शेयर करना कितना सही

ऑफिस में जितना जरूरी है काम उतना ही जरूरी है अपने सहकर्मियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना.

Advertisement
X
office colleagues
office colleagues

Advertisement

आप चाहे किसी भी ऑफिस में काम कर रहे हो लेकिन हर ऑफिस में सहकर्मियों के साथ एक अच्छी बॉन्ड‍िंग होना बेहद जरूरी हैं.

जानें कैसे ऑफिस के सभी कलिंग्स के साथ बना सकते हैं अच्छा बॉन्ड..

1. ऑफिस के काम को शेयर करना आपके और आपके सहकर्मियों के बीच अच्छी बॉन्ड‍िंग पैदा नहीं कर सकता जब तक आप पर्सनल खुशियां भी ऑफिस के लोगों के साथ शेयर नहीं करेंगे.

 जब ऑफिस में पसंद आने लगे दूसरा डिपार्टमेंट...

2. आपने ऑफिस में क्या अचीव किया है, इसकी जानकारी आपके सभी सहकर्मियों को होगी. लेकिन अगर आपकी शादी, बच्चे का जन्म या फिर आपने ली हो कोई नई कार. अपनी ये खुशियां ऑफिस स्टाफ के साथ जरूर शेयर करना ना भूलें.

3. काम के बीच हम एक-दूसरे को पूरी तरह से जान नहीं पाते. इसलिए जब भी खाली वक्त मिले एक दूसरे को जानने की कोशिश करें.

Advertisement

बेजान ऑफिस डेस्क में यूं भरें जान...

4. प्रोफेशनल लाइफ में खुद से मतलब रखना ठीक है. लेकिन ये मत भूलिए आपकी ये प्रोफेशनल लाइफ कहीं न कहीं आपकी पर्सनल लाइफ से भी जुड़ी हैं.

5. जब आप अपने सहकर्मियों को समझने लगेंगे तो आप उनकी मदद करने के लिए भी हमेशा तैयार रहेंगे. ये मत भूलिए ऑफिस आपका दूसरा परिवार है.

अगर पूरे दिन PC पर करते हैं काम, तो इन 4 तरीकों से दें आंखों को आराम

 

Advertisement
Advertisement