महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके लिए पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा रविवार को आयोजित एक सम्मेलन में की.
मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर की भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण सीमा बढ़ाने से हमें भारी समर्थन मिला है. इसलिए हमारी सरकार कॉन्स्टेबलों की भर्ती में भी महिलाओं का आरक्षण बढ़ा कर 30 फीसदी करना चाहती है.
आपको बता दें कि अभी कॉन्स्टेबलों की भर्ती में महिलाओं को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमारी महिला पुलिस जुर्म और वारदातों पर फंदा कस सकेंगी. उन्होंने कहा कि सीएम हाउस पर फिर से महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिससे महिलाओं को सरकार के विकास कार्यों में लगाया जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायत में केवल बीजेपी महिला कार्यकर्ता ही नहीं, दूसरे क्षेत्रों से भी महिलाएं शामिल हो सकती हैं.