scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश में होगी 5000 पुलिसकर्मियों की भर्ती

मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही 5000 नए पुलिसकर्मियों को भर्ती करने जा रही है. मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करवाने के लिए पुलिस समेकित बल वृद्घि योजना में 5, 000 नए पदों के लिए मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
Policemen
Policemen

मध्यप्रदेश सरकार जल्द ही 5000 नए पुलिसकर्मियों को भर्ती करने जा रही है. मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करवाने के लिए पुलिस समेकित बल वृद्घि योजना में 5, 000 नए पदों के लिए मंजूरी दे दी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया. इन पदों में से सबसे ज्यादा 1876 कांस्टेबल के और 1015 पद हेड कांस्टेबल के हैं. इसके अलावा 581 पद सब इंस्पेक्टर और बाकी के पद लॉ ऑफिसर, पीपीओ, स्टेनोग्राफर के हैं.

यही नहीं मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढाने को देखते हुए से राज्य शासन की 20 हवाई पट्टी पर एयरो स्पोर्टस गतिविधियों के संचालन की भी मंजूरी दी है.

इनमें नीमच, रतलाम, खरगौन, खण्डवा, शिवपुरी, गुना, टेकनपुर, सागर (ढाणा) सतना, सीधी, रीवा, छिन्दवाडा, उज्जैन (दताना), झाबुआ, बिरवा (बालाघाट), पचमढी, उमरिया, सिवनी, मंडला और दतिया (निर्माणाधीन) की हवाई पट्टियां शामिल हैं.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement