scorecardresearch
 

खड़ूस बॉस को करना है खुश, तो अपनाएं ये 7 तरीके

बॉस को इंप्रेस करने की बात है तो इस मामले में चमचागिरी नहीं चलेगी. बल्क‍ि आपको इन 7 बातों को लेकर गंभीर होना होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ऑफिस के माहौल को बेहतर बनाने में बॉस और आपके बीच का रिश्‍ता बहुत मायने रखता है. भले ही आप काम में कितने अच्छे हैं , लेकिन अगर आपका रिश्ता बॉस के साथ खराब है, तो ये आपके करियर और नौकरी के लिए हानिकारक हो सकता है. वहीं जहां तक बॉस को इंप्रेस करने की बात है तो इस मामले में चमचागिरी नहीं चलेगी. बल्क‍ि आपको इन 7 बातों को लेकर गंभीर होना होगा.

1. अपने बॉस की जिम्‍मेदारियों और चिंताओं को समझें. काम को इस तरह से करें कि आप उनकी प्राथमिकताओं से खुद को जोड़ पाएं.

हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 अहम सवाल, इस तरह दें जवाब

2. बॉस की खराब चीजों पर ध्‍यान ना दें, उनकी पॉजिटिव चीजों पर ध्‍यान दें. इस एक क्‍वालिटी से आप अपने बॉस के और भी नजदीक आ सकते हैं.

Advertisement

3. आप काम में कितना अच्‍छा कर रहे हैं और क्‍या नया प्‍लान कर रहे हैं, इस बारे में बॉस को सूचित करें.

4. किसी गलती के हो जाने पर माफी मांगना कोई गलत नहीं है. ऐसा करने पर पता चलता है कि आप घमंडी नहीं हैं और हर वक्‍त बॉस का फीडबैक लेने के लिए तैयार रहते हैं.

IAS के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, जवाब है काफी दिलचस्प

5. लंच और कॉफी के लिए कभी-कभार आप बॉस के साथ बाहर जाएं. ऐसा करने से आप दोनों के बीच अच्‍छे रिलेशन बनते हैं.

6. हमेशा याद रखें कि आपके बॉस के ऊपर भी एक बॉस है, जिसे खुश करने का काम आपके बॉस का है. ऐसे में अपने बॉस का टार्गेट पूरा करने में उनकी मदद करें. इस तरह बिग बॉस और आपके बॉस की नजर में आपका कद और ऊंचा हो जाएगा.

7. उस समय जब ऑफिस में हर कोई आपकी कामयाबी की तारीफ कर रहा हो, तब आप अपने बॉस की सराहना करना ना भूलें क्‍योंकि बिना बॉस की मदद और प्रोत्‍साहन के कोई भी कर्मचारी आगे नहीं बढ़ सकता.

Advertisement
Advertisement