एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (Export Import Bank of India - Exim Bank) ने नोटिफिकेशन जारी कर मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए आमंत्रित किया है. जो भी उम्मीदवार रुचि रखते हैं वह जल्द ही 8 अप्रैल से पहले आवेदन करे सकते हैं. आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी नीचे दी गई है.
TGT पदों पर बंपर वैकेंसी, बिना देर किए जल्द करें आवेदन
संस्थान का नाम
एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (Export Import Bank of India - Exim Bank)
पदों की संख्या
08
पद का नाम
मैनेजर: 06
डिप्टी मैनेजर: 02
योग्यतामैनेजर : बिजनेस मैनेजमेंट या चार्टेड एकाउंटेंटसी में पोस्ट ग्रैजुएशन होना अनिवार्य है.
डिप्टी मैनेजर: देश के किसी भी मान्यताप्राप्त इंस्टिट्यूट से पोस्ट ग्रैजुएशन का होना अनिवार्य है.
यहां है लेक्चरर की 12 पोस्ट खाली, जल्द करें आवेदन
उम्र
मैनेजर: 35 वर्ष से अधिक ना हो.
डिप्टी मैनेजर: 32 वर्ष से अधिक ना हो.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
वेतन
मैनेजर: Rs 31,705 से Rs 45,950
डिप्टी मैनेजर: 23,700 से Rs 25,700.
महत्वपूर्ण तारीख
8 अप्रैल 2017 से पहले करें आवेदन
फिर आई दिल्ली मेट्रो में वैकेंसी, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.eximbankindia.in पर जाकर करें आवेदन कर सकते हैं.