scorecardresearch
 

IT में करियर बनाने के लिए जरूरी हैं ये टॉप 5 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देने और कम्यूनिकेट करने के लिए जो लैंग्वेज डिजाइन की जाती हैं उन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहते हैं. अगर आप टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं. तो जरूरत है आपको सही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की.

Advertisement
X
Programming language
Programming language

कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देने और कम्यूनिकेट करने के लिए जो लैंग्वेज डिजाइन की जाती हैं उन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहते हैं. अगर आप टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं. तो जरूरत है आपको सही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की. इस फील्ड में अपने करियर को राइट स्टार्ट देने के लिए जानें Mashable की टॉप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज:

Advertisement

Java
सबसे ज्यादा पॉपुलर लैंग्वेज की लिस्ट में जावा पहले नंबर पर है. ई-फाइनैंशियल करियर सर्वे में भी इस लैंग्वेज को टॉप रैंक दी गई है. एंटरप्राइजेज, क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्किटेक्टर की पहली पसंद जावा प्रोग्रामिंग लैगंवेज है. जावा का अधिकतर इस्तेमाल मॉर्डर्न एंटरप्राइजेज वेब एप्लीकेशन के बैकएंड बनाने में होता है. इसके इस्तेमाल से वेब डेवलपर कई तरह के यूजर्स के लिए वेब एप्स बना सकते हैं.

Java Script
हर मॉडर्न वेबसाइट जावा स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करती है. साइट के लिए इंटरएक्टिविटी क्रिएट करना चाहते हैं तो ऐसे में जावा स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है. आज जावा स्क्रिप्ट का इस्तेमाल वेब पेजेज में फॉ‌र्म्स ऑथेंटिकेशन, ब्राउजर डिटेक्शन और डिजाइन इंप्रूव करने में किया जा रहा है.

C#
माइक्रोसाफ्ट प्लेटफॉर्म और सर्विसेज डेवलप करने के लिए C# एक प्राइमरी लैंग्वेज है. C# से आप विंडो क्लाइंट एप्लीकेशन, XML, वेब सर्विस, डेटाबेस एप्लीकेशन भी बना सकते हैं. सबसे ज्यादा पॉपुलर यूनिटी गेम के डेवलपमेंट इंजन में भी प्राइमरी लैंग्वेज के रूप में C# का इस्तेमाल हुआ है.

Advertisement

PHP
अगर आपको वेब एप्प बनाना हो जिसमें डेटा का काम हो तो PHP का इस्तेमाल करें. डेटाबेस MySQL के साथ PHP का इस्तेमाल मॉडर्न वेब एप्लीकेशन बनाने में होता है. हाइपरटेक्स्ट प्री-प्रोसेसर यानी पीएचपी सर्वर स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है, जिसका यूज वेब डेवलपमेंट के साथ आम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में भी होता है. कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए इसे बैकबोन भी कहा जाता है.

C++
अगर आपको मल्टी-पैराडाइम स्पैनिंग लैंग्वेज होने के चलते इसमें हाइ-लेवल और लो-लेवल लैंग्वेज, दोनों के फीचर हैं. सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को व्यापक बनाने के लिए 1979 में इसे शुरू किया गया था. अगर आपको हार्डवेयर से डायरेक्ट कनेक्ट करना है और अधिक से अधिक प्रोसेसिंग पावर चाहिए तो C++ का इस्तेमाल करना अच्छा है.

Advertisement
Advertisement