scorecardresearch
 

MAT की तैयारी के 7 अचूक तरीके

अगर आप मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के जरिये अच्छे मैनेजमेंट स्कूल में दाखिला चाहते हैं तो आपको प्लान बनाकर पढ़ाई करनी होगी. ये रहे कुछ टिप्स जो MAT की तैयारी में मददगार होंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) के जरिये अच्छे मैनेजमेंट स्कूल में दाखिला चाहते हैं तो आपको प्लान बनाकर पढ़ाई करनी होगी. ये रहे कुछ टिप्स जो MAT की तैयारी में मददगार होंगे.

Advertisement

1. समय-सारणी निर्धारित करें: MAT के एग्जाम में कई विषयों से सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए हर विषय की समय-सारणी निर्धारित करके तैयारी करें. अकसर छात्र अपनी दिलचस्पी के विषय की पढ़ाई में काफी समय लगा देते हैं. इससे बचने की जरूरत है और यह काम हर विषय के लिए समय बांटकर ही किया जा सकता है.

2. रोजाना प्रैक्टिस: MAT एग्जाम में डेटा एनालाइसिस और क्रिटिकल रीजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं. ये ऐसी चीजें हैं जिन्हें कम समय में हल करने के लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है. रोजाना प्रैक्टिस से कुछ ट्रिक्स आप सीख जाते हैं जो एग्जाम के बेशकीमती समय में फायदेमंद होते हैं.

3. जनरल अवेयरनेस को बढ़ाएं: 'इंडियन एंड ग्लोबल एन्वायर्नमेंट' सेक्शन से आप तभी पार पाएंगे जब आपकी करंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ हो. इसलिए जरूरी है जनरल अवेयरनेस को बढ़ाना और उसके लिए रोजाना अखबार पढ़ना.

Advertisement

4. सवाल हल करने की स्पीड बढ़ाएं: परीक्षा में कई बार ऐसा होता है कि समय की कमी के कारण आने वाले सवाल भी छूट जाते हैं, इसलिए घर पर प्रैक्टिस करते वक्त अपनी स्पीड बढ़ाएं.

5. आर्टिकल्स ज्यादा से ज्यादा पढ़ें: जितने ज्यादा आर्टिकल पढ़ेंगे, कंप्रीहेंशन से निपटना उतना ही आसान होगा. इससे न सिर्फ आपका शब्द ज्ञान बढ़ेगा बल्कि आपकी विश्लेषण और व्याख्या की क्षमता भी सुधरेगी.

6. पुराने सवालों को पढ़ें: बेहतर तैयारी के लिए बीते वर्षों के सवाल भी हल कर सकते हैं, जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपकी तैयारी किस दिशा में बढ़ रही है.

7. क्रैश कोर्स: परीक्षा के आखिरी कुछ दिनों के लिए आप क्रैश कोर्स करवाने वाले अच्छे इंस्टीट्यूट्स में दाखिला भी ले सकते हैं. इससे आपका पूरा रिविजन हो जाएगा.

8. आत्मविश्वासी बनें: परीक्षा की तैयारी के दौरान अगर आप स्वयं में आत्मविश्वास की कमी पा रहे हैं तो उसे बढ़ाएं. अगर आप में आत्मविश्वास नहीं रहेगा तो आप बेहतर तैयारी की ओर नहीं बढ़ पाएंगे.

Advertisement
Advertisement