देश में बेरोजगारी इस कदर है कि एमबीए और एमसीए जैसी उच्च डिग्रियां हासिल कर चुके युवा राजस्थान के अलवर में स्थित कृषि विभाग में चपरासी के पद के लिए आवेदन दे रहे हैं. राज्य कृषि विभाग के साक्षात्कारकर्ता उस समय चकित रह गए, जब विभाग में चतुर्थ श्रेणी की चपरासी की नौकरी के लिए एमबीए, एमसीए और तकनीकी विषयों के छात्र उनके समक्ष पेश हुए.
प्रसार भारती में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
राजस्थान कृषि विपणन विभाग ने राज्य में चपरासी के 140 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी कक्षा पास है.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में वैकेंसी
कृषि विपणन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, 'हमें अलवर जिले में 14 पदों के लिए 9,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. हमें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि हमारे पास आए लगभग 20-25 प्रतिशत आवेदक स्नातक या उससे ऊंची डिग्री वाले थे. कुछ लोगों के पास एमबीए, एमसीए और बीएड की डिग्रियां भी हैं और उसमें से कुछ इंजीनियरिंग क्षेत्र से हैं.'
ये साक्षात्कार 10 मार्च से शुरू हो गए हैं और 16 अप्रैल तक चलेंगे. इस पद के लिए मूल वेतन 5,200-20,200 रुपये है और आयुसीमा 18-35 वर्ष है.
2014-15 के दौरान राज्य में विभिन्न सेवायोजना केंद्रों पर 136,752 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया है.
इनपुट-IANS