एक सप्ताह के रिकॉर्ड समय में आईआईटी खड़गपुर में विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के लगभग सभी छात्रों को औसतन 11 लाख रुपये सालाना के वेतन वाली नौकरी मिली है.
आईआईटी के अधिकारियों ने बताया कि प्लेसमेंट के पहले चरण में 103 छात्रों में से 102 को प्लेसमेंट मिल गया. एक सप्ताह के भीतर प्लेसमेंट सत्र पूरा हो गया. अधिकारियों ने बताया कि औसत वेतन 11 लाख रुपये का रहा.
अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्याादा वेतन अब तक सालाना 20.47 लाख रुपये का दिया गया है. 70 फीसदी छात्रों को 11 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है.
बेहतरीन पैकेज की बात करें तो आपको बता दें कि आईआईटी के छात्र अभिषेक पंत को सर्च इंजन कंपनी गूगल ने दो करोड़ रुपये सालाना पैकेज का ऑफर दिया था. पुणे के निवासी अभिषेक आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर के छात्र हैं. वे गूगल के डिजाइन सल्यूशंस सेल में काम करेंगे.
साथ ही आईआईटी-इंदौर में कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर स्टूडेंट को गूगल ने 1.7 करोड़ की जॉब का ऑफर दिया था.