scorecardresearch
 

MC Chandigarh Recruitment 2021: 172 रिक्‍तयों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 08 अप्रैल से करें अप्‍लाई

MC Chandigarh Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: नगर निगम, चंडीगढ़ (MCC) भर्ती प्रक्रिया 8 अप्रैल को ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुरू करने जा रहा है. एप्लिकेशन विंडो 03 मई को बंद होगी जबकि 08 मई एप्लिकेशन फीस के भुगतान की लास्‍ट डेट है. केवल ऑनलाइन माध्‍यम से किए गए आवेदन ही स्‍वीकार किए जाएंगे.

Advertisement
X
MC Chandigarh Recruitment 2021
MC Chandigarh Recruitment 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन आवेदन 08 अप्रैल से शुरू होंगे
  • एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 03 मई 2021 है

MC Chandigarh Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: चंडीगढ़ नगर निगम ने एक दशक बाद विभाग की पहली भर्ती में 172 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. निगम द्वारा आखिरी भर्ती अभियान 2010 में आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से जूनियर इंजीनियर (JE), फायरमैन और सब-डिविजनल इंजीनियर (SDE) आदि के पद भरे गए थे.

Advertisement

नोटिफिकेशन के अनुसार, फायरमैन के 81 पद, स्‍टेशन फायर ऑफिसर के 01 पद, क्‍लर्क के 41 पद, SDE के 02 पद तथा जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्‍य पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. अन्‍य पदों में में उप-निरीक्षक (प्रवर्तन विभाग), कंप्यूटर प्रोग्रामर, लॉ ऑफिसर, डेटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य शामिल हैं.

नगर निगम, चंडीगढ़ (MCC) भर्ती प्रक्रिया 8 अप्रैल को ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुरू करने जा रहा है. एप्लिकेशन विंडो 03 मई को बंद होगी जबकि 08 मई एप्लिकेशन फीस के भुगतान की लास्‍ट डेट है. केवल ऑनलाइन माध्‍यम से किए गए आवेदन ही स्‍वीकार किए जाएंगे. शॉर्ट नोटिफिकेशन यहां देखें.

MCC के विभिन्न विभागों को कर्मचारियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. पर्मानेन्‍ट पोस्‍ट में 55 प्रतिशत से अधिक रिक्त हैं. पंजाब यूनिवर्सिटी इस भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा और रिजल्‍ट जारी करेगा. कोई भी अन्‍य जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.

Advertisement

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement