MGUG Recruitment 2022: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
MGUG Mahayogi Gorakhnath University Faculty Recruitment 2022: एग्रीकल्चर, एलाईड हेल्थ साइंसेस, फार्मेसी और इनवायरमेंटल साइंस के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 03 जुलाई 2022,
- (अपडेटेड 03 जुलाई 2022, 8:18 AM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती
- 15 जुलाई तक करें आवेदन
MGUG Mahayogi Gorakhnath University Faculty Recruitment 2022: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (MGUG) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2022 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की भर्ती एग्रीकल्चर, एलाईड हेल्थ साइंसेस, फार्मेसी और इनवायरमेंटल साइंस के लिए की जाएगी. भर्ती की पूरी जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.mgug.ac.in पर दी गई है. आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें.
वैकेंसी डिटेल्स
प्रोफेसर - 01 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 01 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 02 पद
ट्यूटर - 02 पद
कुल खाली पद - 06 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
- प्रोफेसर - संबंधित विषय में पीएचडी और कम से कम 10 साल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर पद पर टीचिंग या रिसर्च अनुभव होना चाहिए. आवश्यक योग्यता: एमडी (सशस्त्र और भैषज्य कल्पना/सशस्त्र/भैषज्य कल्पना) और 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव, विश्वविद्यालय के अधिकारियों के निर्देशानुसार अन्य प्रासंगिक कर्तव्यों को करने में सक्षम हों.
- एसोसिएट प्रोफेसर - संबंधित विषय में पीएचडी, कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री और कम से कम 8 वर्ष टीचिंग अनुभव होना चाहिए. आवश्यक योग्यता: एमडी (द्रव्यगुण) के साथ 5 साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए.
- असिस्टेंट प्रोफेसर - संबंधित विषय में कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री और यूजीसी नेट क्वालिफाईड होना जरूरी है. आवश्यक योग्यता: एम. फार्म (फार्मास्युटिक्स)
- ट्यूटर - BAMS /B.Pharm मॉर्डन मेडिसन किया होना चाहिए.
कैसे करें अप्लाई?
जो योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपना बायोडाटा और सभी मार्कशीट, सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी 'महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर' के ईमेल deputyregistrar@mugu.ac.in पर या प्राशासनिक भवन कार्यलाय में 15 जुलाई 2022 तक या उससे पहले भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
MGUG Faculty Recruitment 2022 Notification Link