MHA IB ACIO Recruitment 2020, Sarkari Naukri 2021: मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,000 रिक्त ऑफिसर पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 09 जनवरी है. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 09 जनवरी है. उम्मीदवार ऑफलाइन शुल्क का भुगतान 12 जनवरी तक कर सकेंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
MHA IB ACIO Recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in अथवा ncs.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स का प्रयोग करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आईडी और पासवर्ड मिलेंगे.
स्टेप 5: डीटेल्स भरकर आवेदन पूरा करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास सेव कर लें.
उम्मीदवारों को पहले टियर -1 परीक्षा में उपस्थित होना है. यह 100 नंबरों की परीक्षा होगी जिसमें कम से कम 35 नंबर हासिल करने वालों को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी. OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 34 है और SC, SC वर्ग के लिए 33 नंबर है. टियर -1 और टियर -2 में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें