महाराष्ट्र डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE) ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2018 (MHT CET 2018) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. डीटीई ने 2 जून को परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसका उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस परीक्षा का आयोजन 10 मई 2018 को करवाया गया था और यह परीक्षा प्रदेश की कई कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्स में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों के लिए करवाई जाती है. इस परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों को चयन किया जाता है.
डीटीई की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, हालांकि परीक्षा में फिजिक्स और कैमेस्ट्री का डिफिकल्टी लेवल जेईई मेन और बायोलॉजी का डिफिकल्टी लेवल नीट परीक्षा के समान होगा.
10वीं पास के लिए आंध्र बैंक में निकली नौकरी
परीक्षा में 195 अंकों के साथ अभांग आदित्य सुभाष ने पीसीएम में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर चार उम्मीदवार राठी कौशल विनोद, अमेया दिलीप जरकार, वखारिया प्रियेश राजेश और रुचिरंक ने कब्जा किया है, जिन्हें 191 अंक मिले हैं.
अपना रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें...
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.
- साथ ही अपना रिजल्ट चेक कर लें.