काम करने के लिहाज से दुनिया की बेहतरीन कंपनियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट से एक बुरी खबर है. माइक्रोसॉफ्ट सिलिकन वैली स्थित अपने रिसर्च और विकास लैब को बंद करने जा रही है. कंपनी के इस फैसले से एक ही झटके में 2100 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है.
कंपनी के बाकी कर्मचारियों पर भी छंटनी की तलवार लटक रही है, क्योंकि कंपनी के नए सीईओ का लक्ष्य 18 हजार या 4 फीसदी कर्मचारियों की कटौती का है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्य नडेला हैं.
इस लैब को बंद करने की खबर सबसे पहले कर्मचारियों ने ट्विटर पर पोस्ट की, बाद में कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी. माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के रिसर्च सेंटर में हजार से ज्यादा वैज्ञानिक काम करते है इन सबको माइक्रोसॉफ्ट के वॉशिंगटन मुख्यालय में शिफ्ट किया जाएगा.
माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर कार्यरत अपने 2100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इससे पहले जुलाई में भी कंपनी ने 13 हजार लोगों को नौकरी से निकाला था. इसमें ज्यादातर कंपनी के सहयोगी नोकिया के कर्मचारी थे.