रक्षा मंत्रालय, 31 फील्ड ऐम्युनिशन डिपो में भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन के 21 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं.
पदों के नाम
फायरमैन
गार्डनर
ट्रेड्समैन
पदों की संख्या
फायरमैन: 02
गार्डनर: 01
ट्रेड्समैन: 06
विज्ञापन प्रकाशन: 20 जून
योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
उम्र सीमा: 18-25 साल, आरक्षित कैंडिडेट्स को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
योग्यता, आवेदन और चयन संबंधी जानकारी के लिए 20 जून से 27 जून का रोजगार समाचार पत्र देखें.