scorecardresearch
 

मोदी सरकार ने एक साल के लिए सेंट्रल गवर्मेंट जॉब्‍स पर लगाई रोक

मोदी सरकार ने गैर प्लान बजट में खर्च 10 फीसदी तक कम करने के लिए एक साल तक केंद्र सरकार के विभागों में नए पद बनाने या खाली पदों पर नियुक्ति करने पर रोक लगा दी है. सरकार ने यह कदम वित्तीय घाटे पर काबू पाने के लिए उठाया है

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

मोदी सरकार ने गैर प्लान बजट में खर्च 10 फीसदी तक कम करने के लिए एक साल तक केंद्र सरकार के विभागों में नए पद बनाने या खाली पदों पर नियुक्ति करने पर रोक लगा दी है. सरकार ने यह कदम वित्तीय घाटे पर काबू पाने के लिए उठाया है.

Advertisement

सरकार ने कहा है कि केंद्रीय सरकारी विभागों में इस साल नए पदों का सृजन नहीं किया जाएगा और साथ ही जो पद एक साल से ज्‍यादा समय से खाली हैं उन्‍हें भी नहीं भरा जाएगा. हालांकि "बहुत जरूरी और अपरिहार्य परिस्थितियों" में ऐसा नहीं होगा.

यही नहीं सरकार ने फाइवस्‍टार होटलों में सरकारी बैठकों के आयोजन पर प्रतिबंध और प्रथम श्रेणी की विमान यात्रा पर भी रोक लगाने का आदेश दिया है.

इसके अलावा अधिकारियों को यह भी सलाह दी गई है कि अगर मीटिंग जरूरी नहीं है तो उसे जहां तक हो सके टालने की कोशिश करें या जहां तक संभव हो वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिये प्रेस वार्ता की जाए.

वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि नए वाहन न खरीदे जाएं जबकि रक्षा जरूरतों के लिए वाहनों की खरीद पर रोक नहीं है. इसके अलावा विदेश में सेमिनार और प्रदर्शनी के आयोजन पर भी रोक लगाई गई है.

Advertisement

मंत्रालय के मुताबिक ये उपाय इस बात को ध्यान में रखकर किये गये हैं कि सरकार की परिचालन कुशलता में किसी प्रकार की बाधा नहीं आये और बेहतर वित्तीय अनुशासन बना रहे.

बता दें कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.1 फीसदी तक सीमित रखने के प्रयास के तहत खर्च में कटौती के उपाय किये हैं. इससे ब्याज और ऋण का भुगतान, रक्षा बजट, वेतन और भत्ते पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement