अगली तिमाही के लिए नियुक्ति की योजनाओं के मामले में भारत सबसे आशावान देश बनकर उभरा है और इस दौरान विमानन, आईटी व इससे संबद्ध क्षेत्र और खुदरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां किए जाने की उम्मीद है.
मैनपावर ग्रुप की ओर से जारी रोजगार परिदृश्य सर्वेक्षण के मुताबिक 41 प्रतिशत नियोक्ताओं की ओर से चालू कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने की संभावना है. मैनपावर ग्रुप इंडिया के समूह प्रबंध निदेशक ए.जी.राव ने कहा कि सरकार की पहल, उद्योग की बढ़ती भागीदारी, नई कंपनियों के उदय एवं भारत के एक निवेश स्थल के रूप में उभरने से आर्थिक वृद्धि में तेजी आने की संभावना है.
राव ने कहा कि सर्वेक्षण में सभी सात क्षेत्रों में नियोक्ता नई नियुक्तियों को लेकर आशावान दिखे, जिसमें विमानन, आईटी व इससे संबद्ध सेवाएं और खुदरा क्षेत्र प्रमुख हैं. यहां नियोक्ताओं की धारणा में सुधार आता प्रतीत हो रहा है. भारत में ज्यादातर क्षेत्रों के नियोक्ता कुल कारोबारी धारणा में अनिश्िचतता के चलते नई नियुक्तियों को लेकर आशंकित रहे.
हालांकि, 2014 में चीजों में सुधार आने की संभावना है. सर्वेक्षण में भारत में 5,302 नियोक्ताओं को शामिल किया गया.