scorecardresearch
 

पुलिस-टीचर समेत इन पदों पर 25000 से ज्यादा भर्ती, भजनलाल सरकार ने युवाओं के लिए कीं ये बड़ी घोषणाएं

रोजगार के क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए वन विभाग में 1,000, पटवारी के 4,799 और स्कूल शिक्षकों के 10,000 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई. महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पेट्रोलिंग यूनिट वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पुलिस में 10,000 नए पदों पर भर्ती होगी, 70 मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट्स स्थापित होंगी.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- फाइल फोटो
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- फाइल फोटो

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को विकास और रोजगार का बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार (12 मार्च) को विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने युवाओं, शिक्षा, महिला सुरक्षा, दिव्यांगों और बेरोजगारों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इनमें रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने वाली योजनाएं सबसे अहम रहीं.

Advertisement

बेरोजगार युवाओं के लिए योजना
मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं के लिए 'रोजगार सहायता योजना' शुरू करने की घोषणा की, जिसके तहत शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते के बजाय प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 6,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. साथ ही, 'मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना' के तहत युवाओं को एकमुश्त 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. 

25000 से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान
रोजगार के क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए वन विभाग में 1,000, पटवारी के 4,799 और स्कूल शिक्षकों के 10,000 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई. महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पेट्रोलिंग यूनिट वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पुलिस में 10,000 नए पदों पर भर्ती होगी, 70 मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट्स स्थापित होंगी और अभियोजन विभाग में 200 नए पद सृजित होंगे. पुलिस को 400 नए वाहन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

Advertisement

छात्रों के लिए बड़ी घोषणाएं
शिक्षा के क्षेत्र में भी भजनलाल सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं. जयपुर में जोधपुर आईआईटी का एक कैंपस खोलने के प्रयास होंगे, वहीं बाड़मेर में आदर्श विद्यालय और राजसमंद में भेड़पालकों के बच्चों के लिए आवासीय स्कूल स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा, 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे और 'मुख्यमंत्री शिक्षित अभियान' शुरू होगा. स्वास्थ्य क्षेत्र में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के तहत थैलेसीमिया इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा, साथ ही आठ मेडिकल कॉलेजों और 11 अस्पतालों में स्तनपान चिकित्सा इकाइयां शुरू होंगी.

दिव्यांगों को दी जाएगी स्कूटी सहायता
दिव्यांग युवाओं के लिए स्कूटी सहायता को बढ़ाकर 2,000 से 2,500 करने का ऐलान किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कदम प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. इन घोषणाओं से जनता में उत्साह का माहौल है, और लोग इसे होली का सबसे बड़ा उपहार मान रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement