scorecardresearch
 

MP शिक्षक भर्ती का बड़ा अपडेट, 04 सितंबर को 18 हजार चयनित‍ों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम शिवराज

MP Teachers Recruitment 2022: शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन 2018-19 में  किया गया था. बाद में अलग-अलग कारणों से नतीजों का ऐलान देर से हुआ और उसके बाद कोरोना महामारी के चलते डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी लंबे समय तक अटकी रही. उम्‍मीदवारों का इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है.

Advertisement
X
Shivraj Singh Chouhan (File Photo)
Shivraj Singh Chouhan (File Photo)

बीते 4 साल से नियुक्ति की राह देख रहे चयनित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 04 सितंबर को 18,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. यह कार्यक्रम भोपाल के जम्बूरी मैदान में होगा. आगामी रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी शिक्षकों को एक दिवसीय ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

Advertisement

बता दें कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन 2018-19 में  किया गया था. बाद में अलग-अलग कारणों से नतीजों का ऐलान देर से हुआ और उसके बाद कोरोना महामारी के चलते डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी लंबे समय तक अटकी रही. हजारों की संख्या में चयनित शिक्षक लंबे समय से नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन भी करते रहे. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है. 

शिवराज सिंह चौहान द्वारा पहले 03 सितंबर को नियुक्ति देने की घोषणा की गई थी लेकिन बाद में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि 04 सितंबर को जंबूरी मैदान में 18000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. नियुक्ति पत्र मिलने पर बड़ी संख्‍या में चयनित उम्‍मीदवारों को शिक्षक पद पर भर्ती मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement