scorecardresearch
 

MP: बेरोजगारों का भविष्य संवारेगी युवा कौशल योजना, ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8 हजार

मध्यप्रदेश की युवा कौशल कमाई योजना का सबसे अच्छी बात यह कि इस योजना के माध्यम से ट्रेनिंग के दौरान रुपये भी दिए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को हर महीने 8 हजार रुपये मिलेंगे.

Advertisement
X
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो- ट्विटर)
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो- ट्विटर)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को युवाओं के लिए युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेंनिंग देना और रोजगार के अवसर प्रदार करना है. इस योजना के तहत इच्छुक और योग्य युवाओं को रजिसट्रेशन का मौका दिया जाएगा, जिसके बाद ट्रेनिंग शुरू होगी.

Advertisement

इन क्षेत्रों में मिलेगी ट्रेनिंग
मध्य प्रदेश कमाई कौशल कमाई योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, आईटी, बैंकिंग, सीए, सीएस, मीडिया, कला, कानून समेत कई फील्ड की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार उनकी चुनी फील्ड से संबंधित स्किल्स सिखाए जाएंगे ताकि युवा आगे नौकरी हासिल कर सकें. सरकार योजना के तहत अलग अलग सेक्टर में उद्योगों और सर्विस सेक्टर, ट्रेड, तकनीकी जैसे सेक्टर में ट्रेनिंग दिलवाएगी.

ट्रेनिंग के साथ मिलेंगे 8 हजार रुपये
युवा कौशल कमाई योजना का सबसे अच्छी बात यह कि इस योजना के माध्यम से ट्रेनिंग के दौरान रुपये भी दिए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को हर महीने 8 हजार रुपये मिलेंगे.

ट्रेनिंग के बाद रोजगार के मौके
जो युवा अपना ट्रेनिंग पीरियड पूरा कर लेंगे वे आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकेंगे. एक साल ट्रेनिंग में काम सीखने के दौरान या तो वहीं नौकरी मिल जाएगी या कहीं और नौकरी पा सकेंगे. बता दें कि मध्यप्रदेश युवा कौशल योजना के लिए आवेदन 01 जून 2023 से शुरू होंगे और एक जुलाई से पैसे मिलना शुरू हो जाएंगे.

Advertisement

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यूथ महापंचायत के आयोजन के दौरान इस योजना की घोषणा की है. इस आयोजन पर सीएम के साथ स्‍कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदर सिंह परमार, खेल व युवा कल्‍याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग भी मंच पर मौजूद रहे.

 

Advertisement
Advertisement