MPPEB Group 3 Recruitment 2022 Notification: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप बी के विभिन्न पदों पर बंपर का नोटिफिकेशन (MPPEB Recruitment 2022 Notification) जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कई विभागों में 2500 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे.
मध्य प्रदेश ग्रुप थ्री भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड (एमपीपीईबी) की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. एप्लीकेशन करेक्शन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2022 है. योग्य आवेदकों की भर्ती, परीक्षा के आधार पर की जाएगी.
MPPEB Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती (MPPEB Group 3 Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य के पद के लिए कुल 2,557 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें 2198 पद डायरेक्ट के लिए हैं, 111 संविदा पदों के लिए हैं और 248 बैकलॉग पोस्ट के लिए हैं.
कब और कहां होगी भर्ती परीक्षा?
एमपीपीईबी ग्रुप 3 भर्ती 2022 परीक्षा 24 सितंबर से आयोजित होने वाली है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी - पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से करीब एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. भर्ती परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, सतनाम, मंदसोर, सागर, खंडवा, सिद्धि और रीवा जिलों में आयोजित की जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक के योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
एमपीपीईबी ग्रुप तीन भर्ती 2022: आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 560 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 310 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जिसमें ऑनलाइन पोर्टल फीस भी शामिल है.
MPPEB Group 3 Recruitment 2022 Notification