scorecardresearch
 

Jail Prahari Recruitment 2020: MPPEB में जेल प्रहरी की भर्ती, आज ही करें आवेदन, आखिरी मौका

MPPEB Jail Prahari Recruitment 2020, Sarkari Naukri : इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
MPPEB Jail Prahari Recruitment 2020 Last Date, सरकारी नौकरी, Sarkari Naukri
MPPEB Jail Prahari Recruitment 2020 Last Date, सरकारी नौकरी, Sarkari Naukri

MPPEB Jail Prahari Recruitment 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा निकाली सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने की आज यानी 24 अगस्त 2020 को आखिरी तारीख है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के आधार पर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के लिए MPPEB ने पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2020 निर्धारित की थी लेकिन इसके बाद इसे 24 अगस्त 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया था. 

Advertisement

योग्यता
इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है.

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान मैट्रिक्स लेवल 4 के आधार पर निर्धारित होगा, जिसके मुताबिक उम्मीदवारों को 19500 रुपये प्रति माह से लेकर 62000 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी.

पदों का विवरण

वर्ग के आधार पर पदों का विवरण

पात्रता के आधार पर उम्मीदवार आधिकारिक वेवसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर जाकर आज ही आवेदन करें.

महत्वपूर्ण तारीखें...
> ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 अगस्त 2020
> फॉर्म में सुधार करने के लिए आखिरी तारीख- 25 अगस्त 2020
> परीक्षा की तारीख- 03 से 10 नवम्बर 2020 तक

इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 33 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Advertisement
बढ़ी हुई तारीख की जानकारी

शुल्क

सामान्य वर्ग और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 का भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही एमपी पोर्टल चार्ज 60 रुपये देना होगा.

MPPEB Jail Prahari Recruitment 2020 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा. 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement