MPPEB Recruitment 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 863 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन का आखिरी तारीख आज यानी 24 नवंबर 2020 है. हालांकि, आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख 29 नवंबर निर्धारित की गई है. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निम्न जानकारी के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.
MPPEB Recruitment 2020 के तहत किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में दो अलग-अलग पदों पर 863 भर्ती निकाली गई है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव) और सीनियर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
पदों का विवरण
कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) - 791 पद
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) - 72 पद
वेतनमान
कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) - 25300 रुपये से 80500 रुपये प्रति माह तक
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) - 36200 रुपये से 114800 रुपये प्रति माह तक
योग्यता
कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हॉर्टिकल्चर या एग्रीकल्चर (कृषि) में डिग्री का होना अनिवार्य है. वहीं, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) के पद पर आवेदन के लिए एग्रीकल्चर में इंजीनियरिंग कर चुके छात्र या एग्रीकल्चर (कृषि) में पोस्ट ग्रेजुएट हो चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
महत्वपूर्ण तारीखें...
आवेदन की आखिरी तारीख - 24 नवंबर
आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख - 29 नवंबर
परीक्षा की तारीख - 10 से 13 फरवरी, 2021
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए - 500 रुपए
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मदीवारों के लिए - 200 रुपए
आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन के योग्य माने जाएंगे. आयु की गिनती 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी.
चयन
MPPEB Rural Agricultural Extension Officer के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-