scorecardresearch
 

MPPEB Admit Card 2023: मध्य प्रदेश ग्रुप 1 और ग्रुप 2 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होंगे एग्जाम

MPPEB  Admit Card 2023: मध्य प्रदेश ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षाएं इस महीने में आयोजित की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था, वे अब मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
MPPEB  Vyapam Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
MPPEB Vyapam Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

MPPEB Admit Card 2023: कर्मचारी चयन बोर्ड, भोपाल ने एमपी ग्रुप 1 और ग्रुप 2 भर्ती के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा - 2023 के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

एमपी ग्रुप 1 और ग्रुप 2 भर्ती परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, एमपीईएसबी ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षाएं 21 और 22 जुलाई 2023 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.  अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एडमिशन के लिए ओरिजनल फोटो-आईडी लानी होगी. ई-आधार कार्ड यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित होने पर ही मान्य होगा. ध्यान रहे परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, बीपर, पेजर, मोबाइल, सेल, फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाना सख्त मना है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

MPPEB Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: एमपीपीईबी की आधिकारिक साइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एमपीपीईबी व्यापम एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement

अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

बता दें कि मॉक टेस्ट ईएसबी वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है, उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होने से पहले ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया के बारे में प्रैक्टिस कर सकते हैं. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.


 

Advertisement
Advertisement