scorecardresearch
 

MPPSC State Services Prelims 2020: सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स की डेट जारी, इस दिन मिलेंगे एडमिट कार्ड

MPPSC State Services Prelims 2020: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी किए जाएंगे और जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in, mppsc.nic.in और mppsc.com से डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
X
MPPSC State Service Prelims 2020:
MPPSC State Service Prelims 2020:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा अब 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी
  • एडमिट कार्ड अब 12 जुलाई से उपलब्‍ध होंगे

MPPSC State Services Prelims 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्‍टेट सिविल सेवा भर्ती के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा की संशोधित डेट की घोषणा कर दी है. परीक्षा अब 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पहले 20 जून को आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की खतरे को देखते हुए इसे स्‍थगित कर दिया गया था. आयोग ने अब 25 जुलाई को एग्‍जाम कराने का फैसला लिया है.

Advertisement

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी किए जाएंगे और जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in, mppsc.nic.in और mppsc.com से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा दो सेशंस में आयोजित की जाएगी - सुबह का सेशन 10 बजे शुरू होगा और दोपहर 12 बजे समाप्त होगा जबकि दोपहर का सेशन 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगा.

आयोग ने आगे अधिसूचित किया है कि यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा से पहले किसी भी समय कोरोना संक्रमित होता है, तो उसे संभागीय आयुक्त/ परीक्षा अधिकारी को कलेक्टर कार्यालय/ संबंधित केंद्र अधीक्षक को RTPCR टेस्‍ट रिपोर्ट सब्मिट करानी होगी.  नोडल अधिकारी के निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवार तब अधिकारी द्वारा आवंटित केंद्र पर सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement