scorecardresearch
 

MPSC State Service Exam 2021: महाराष्‍ट्र स्‍टेट सर्विस एग्‍जाम नोटिफिकेशन जारी, यहां करें चेक

MPSC State Service Exam 2021 Notification: परीक्षा राज्य के विभिन्न विभागों में 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम 02 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार जो स्‍टेट सर्विस एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे 05 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक mpsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

Advertisement
X
MPSC State Service Exam 2021:
MPSC State Service Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 200 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है
  • आवेदन 25 अक्‍टूबर तक कर सकते हैं

MPSC State Service Exam 2021 Notification: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्‍टेट सर्विस एग्‍जाम 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. परीक्षा राज्य के विभिन्न विभागों में 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम 02 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार जो स्‍टेट सर्विस एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे 05 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक mpsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

Advertisement

MPSC State Service Exam 2021: ऐसे कर सकते हैं अप्‍लाई
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे यूज़र रजिस्‍ट्रेशन सेक्‍शन पर जाएं.
स्‍टेप 3: अब अपनी जानकारियां दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स जनरेट करें.
स्‍टेप 4: अपने लॉगिन डिटेल्‍स की मदद से आवेदन पूरा करें.
स्‍टेप 5: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की कॉपी अपने पास सेव कर लें.

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्धारित है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mahampsc.mahaonline.gov.in पर जाना होगा और अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. भर्ती और चयन की पूरी जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement