मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (MMRCL) ने सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए 9 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण- भर्ती में सेक्शन इंजीनियर सेक्शन के लिए 10 पद, जूनियर इंजीनियर के लिए 43 पद, स्टेशन कंट्रोलर के लिए 62 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
योग्यता- हर पद के अनुसार उम्मीदवारों की योग्यता तय की गई है. इसके लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है.
जॉब लोकेशन- मुंबई
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस- उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस के देने होंगे, जिसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों और महिलाओं को 150 रुपये फीस देनी होगी.
जूनियर असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
कैसे करें अप्लाई- उम्मीदवार वेबसाइट www.mmrcl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.