भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन में प्रोग्राम ऑफिसर (आईसीटीसी), प्रोग्राम ऑफिसर (काउंसलिंग) और कई कैटगरीज में टेक्नीकल ऑफिसर की वैकेंसी निकली है. ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर जारी की गई हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2014 है. प्रोग्राम ऑफिसर के लिए प्रति माह 76,000 और टेक्नीकल ऑफिसर के लिए प्रति माह 47,200 रुपये की सैलरी निर्धारित की गई है.
योग्यता
सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष रखी गई है.
प्रोग्राम ऑफिसर (आईसीटीसी) - MBBS with Post Graduate Degree in Preventive and Social Medicine/ Community Medicine/ Community Health Administration or MBBS with Post Graduate Diploma in Public Health/ Industrial Health/ MPH (2 years)
प्रोग्राम ऑफिसर (काउंसलिंग) - PhD or Mhil in Psychology/ Sociology/ Social Work
टेक्नीकल ऑफिसर की योग्यता आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में से देख सकते हैं.
सेलेक्शन इंटरव्यू से होगा. कॉन्ट्रेक्ट 31 मार्च, 2015 तक चलेगा. परफॉर्मेंस के आधार पर कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू किया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार अपने सीवी jobs.naco@gmail.com पर ईमेल करें. ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून, 2014 है. अधिकार जानकारी के लिए आप वेबसाइट http://www.naco.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं.