scorecardresearch
 

12वीं पास के लिए Stenographer के पद पर वैकेंसी, जल्द करें एप्लाई

12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए NIOS ने निकाली Stenographer के पद पर वैकेंसी, 20 अक्टूबर से पहले करें आवेदन.

Advertisement
X
national institute of open schooling recruitment 2017
national institute of open schooling recruitment 2017

Advertisement

National Institute of Open Schooling ने Stenographer के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें.

संस्थान का नाम

National Institute of Open Schooling

पद का नाम

Stenographer

कुल पद की संख्या

01

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है. साथ ही सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस(Secretarial Practice) में डिप्लोमा किया हो. हिंदी और अंग्रेजी में 80 डब्‍लूपीएम की टाइपिंग स्‍पीड हो.

उम्र

उम्मीदवार की उम्र 27 वर्ष से अधिक ना हो.

आवेदन करने की अंतिम तारीख

20 अक्टूबर 2017

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement