scorecardresearch
 

DNB PDCET 2021 Postponed: NBE ने कोरोना के चलते स्थगित की परीक्षा, देखें नोटिस

DNB PDCET 2021 Postponed: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने 30 अप्रैल 2021 को यह घोषणा की है कि महामारी के चलते परीक्षा स्‍थगित की जा रही है. DNB PDCET Exam 2021 इस वर्ष 09 मई, 2021 को आयोजित की जानी थी. परीक्षा की संशोधित तिथियां बोर्ड द्वारा बाद में जारी कर दी जाएंगी.

Advertisement
X
DNB PDCET 2021:
DNB PDCET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 09 मई 2021 को आयोजित की जानी थी
  • संशोधित एग्‍जाम डेट्स जल्‍द जारी की जाएंगी

DNB PDCET 2021 Postponed: नेशनल बोर्ड पोस्ट-डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट, DNB PDCET 2021 परीक्षा को बेकाबू Covid19 संक्रमण के चलते स्‍थगित कर दिया गया है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने 30 अप्रैल 2021 को यह घोषणा की है कि महामारी के चलते परीक्षा स्‍थगित की जा रही है. DNB PDCET Exam 2021 इस वर्ष 09 मई, 2021 को आयोजित की जानी थी. परीक्षा की संशोधित तिथियां बोर्ड द्वारा बाद में जारी कर दी जाएंगी.

Advertisement

जारी सूचना के अनुसार, "Covid-19 मामलों में जारी बढ़ोतरी और देश के विभिन्न हिस्सों में लागू किए गए हालिया लॉकडाउन/कर्फ्यू को देखने हुए परीक्षा अगले आदेश तक स्‍थगित की जाती है. परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों और अन्‍य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने दिनांक 23 अप्रैल 2021 की निरंतरता में, अगली सूचना तक DNB-PDCET 2021 को स्थगित करने का निर्णय लिया है." 

परीक्षा की नई संशोधित डेट्स जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. उम्‍मीदवारों को यह भी सलाह है कि वे किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. कोई भी अन्‍य जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. परीक्षा स्‍थगित करने का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement